
जामुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के गहन छापेमारी अभियान चलाया जिसमे कमिश्नरेट के अधिकारियों को व्यापक रूप से सफलता मिली है।ऐसे में जामुड़िया थाना पुलिस ने कुँआमोड में किराए के मकान में रहने वाले पिंटू मित्रा जो बीरभूम जिला के रामपुरहाट के रोदिपुर गाँव का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके पास से मोबाइल फोन एवं दस्तावेज बरामद किए गए हैं।वही दूसरी गिरफ्तारी शिवपुर गाँव के रहने वाले युवक मोहम्मद आसिफ का किया गया है।गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर जामुड़िया थाना कांड संख्या 576/2024 में धारा 319(2)318(4)316(2)336(3)340(2)62(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश कर जामुड़िया थाना पुलिस ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग किया है।कांड के जांच अधिकारी ने कहा कि देविका राहा नामक महिला के पास बैंक लोन दिलाने के नाम पर 33 सौ रुपये लिए गए थे।उसके बाद एक अलग व्यक्ति के पास से 4 हजार रुपये बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया गया था।इसके अलावा लाखो रुपये की ठगी बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से किया गया था।मामला पूरी तरह से ठगी का है।।उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है कि ये दोनों ही केवल इस साइबर अपराध में शामिल है या अन्य कोई भी इस अपराध कार्य में लिप्त है ताकि आने वाले समय में और कोई भी इनके ठगी का शिकार ना हो सके।
