रानीगंज (संवाददाता): शुक्रवार की सुबह रानीगंज तार बंगला क्षेत्र एवं स्कूल मोड में फ्रेंड्स क्लब के तत्वधान में प्याऊ लगाया गया। शिविर का उद्घाटन श्याम बाल मंडल के ओंकार प्रसाद केड़िया एवं विनोद बंसल ने किया। संस्था के सचिव महेश पतिसरिया ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में राहगीरों शीतल जल मुहैया करवाने के लिए हम लोग प्याऊ लगाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से विगत 20 वर्षों से ज्यादा समय से लोगों को पर्यावरण के प्रति निरंतर जागरूक करते आए हैं व्यापक मात्रा में पौधारोपण प्रत्येक वर्ष किया जाता है कई पौधे आज पेड़ का स्वरुप बनकर देख रहे हैं। जन्मदिन, सालगिरह एवं अन्य कार्यक्रम में भी हम लोग लोगों को उपहार स्वरूप सुंदर गमले में पौधा प्रदान करते हैं एवं उनकी देखभाल का भी संकल्प करवाते हैं। संस्था की तरफ से मुकेश बरनवाल, अरुण भर्तियां ,राकेश झुनझुनवाला, शरद जगनानी, महिंद्र बगड़िया सहित कई सदस्य उपस्थित थे। श्याम बाल मंडल के विनोद बंसल ने कहा कि रानीगंज फ्रेंड्स क्लब के तत्वधान में विगत कई वर्षों से निरंतर कई सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है इसके अलावा मनोरंजन कार्यक्रम का भी आयोजन फ्रेंड्स क्लब के सदस्य फैमिली कार्यक्रम में करते रहते हैं एक परिवार की तरह क्लब के सभी सदस्य एक दूसरे से बेहतर तालमेल करके रिश्ता कायम किया है जो कि अभूतपूर्व है।
