आसनसोल (संवाददाता): शिल्पांचल के जाने माने उद्योगपति व समाजसेवी मैथन ऐलॉंज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुभाष अग्रवाला ने पत्रकारों को बताया कि कम्पनी मैथन एलॉयज लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित की गई हरियाणा राज्य के शहीद बैतून सिंह स्टेडियम रुड़की रोहतक जिले की बॉक्सर शिक्षा नरवाल ने तुर्की में चल रहे बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप महिला में 54 किलोग्राम वर्गभार में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है बॉक्सर शिक्षा नरवाल ने बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मे उन्होंने भारत के लिए अर्जेंटीना की अपनी प्रतिद्वंदीत बॉक्सर हेरेरा को(5 – 0) से करारी शिकस्त देकर भारत के लिऐ विश्व चैंपियनशिप की लड़ाई में अपनी पहली जीत दर्ज किया है। अर्जेंटीना की महिला बॉक्सर हेरेरा को हराकर भारत की बॉक्सर शिक्षा नरवाल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
मैथान ऐलॉंज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुभाष अग्रवाला ने शिक्षा नरवाल बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मे जबरदस्त जीत पर हर्ष वक्त करते हुऐ बधाई दी सुभाष अग्रवाला ने कहा कि इसी तरह वह अपने देश का नाम रोशन करे हमे आशा है कि वह भारत के लिए पदक जीत कर लाएगी एंव ईश्वर से उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
