रानीगंज। रानीगंज के पंजाबी मोड़ में टैंकर की चपेट में आने से साईकिल पर सवार युवक की मौत हो गई। 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ताहाल सर्विस रोड पर एक तेल टैंकर की टक्कर से एक दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रानीगंज के राजा बांध निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद बाबलू नामक यह व्यक्ति काम पर जाने के लिए सर्विस रोड से अपने कार्यस्थल की ओर साइकिल से जा रहा था। उसी समय इंडियन ऑयल के तेल टैंकर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस और रानीगंज ट्रैफिक पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया गया है कि तेल टैंकर की पहचान कर ली गई है। इस घटना के कारण सर्विस रोड पर यातायात बाधित हो गया है। पुलिस जल्द से जल्द जाम हटाकर स्थिति सामान्य करने का प्रयास कर रही है।