औद्योगिक नगरी दुर्गापुर के जय बालाजी ग्रुप द्वारा आयोजित  वार्षिक मैराथन दौड़ का समापन

दुर्गापुर । एक बार फिर जय बालाजी ग्रुप ने औद्योगिक क्षेत्र में सर्दियों के मौसम के दौरान शारीरिक गतिविधि के माध्यम से स्वस्थ रहने के अपने प्रयासों को जारी रखा, और इसी को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक नगरी दुर्गापुर के जय बालाजी ग्रुप द्वारा 10के एवं 5के मैराथन दौड़ का तीसरा संस्करण आयोजित किया गया था. इस मैराथन में दुर्गापुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों और पड़ोसी राज्यों के लगभग 3000 धावकों ने भाग लिया.इस मैराथन के दौरान बच्चों के लिए 2 किमी की दौड़ और महिलाओं के लिए साड़ी पहनकर 5 किमी की दौड़ भी हुआ। यह मैराथन दौड़ दुर्गापुर के गांधीमोड़ मैदान से शुभारंभ हुआ जो एनआईटी, ओमेनस कॉलेज, एएसपी स्टेडियम होते हुए नेहरू स्टेडियम तक पहुंचा फिर वहां से बैक होते हुए वापस गांधी मोड़ मैदान मे समापन हुआ. इस मैराथन दौड़ में साड़ी रन एवं बच्चों के लिए 2 किलोमीटर का रन भी हुआ. इस मैराथन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को पुरस्कृत भी किया गया.पुरस्कार स्वरूप नगद राशि के साथ मेडल एवं सर्टिफिकेट भी दिए गए. कार्यक्रम में एसडीएम डॉक्टर सौरभ चटर्जी, डीएमसी कमिश्नर अबुल कलाम आजाद, दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह, संस्था के डायरेक्टर गौरव जाजोड़िया, निशांत माहेश्वरी, श्रद्धा मेहता, जीएम हिलेरी जोसेफ, अशोक सिंह, विश्वजीत चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने  इस मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को शुभकामनाएं देते हुए धावकों के उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस मैराथन के माध्यम से हमने सभी को स्वस्थ शरीर, सुंदर मन और सबके साथ जुड़ाव बनाने के उद्देश्य से 10 किमी की दौड़ की है, अगली बार हम बड़े पैमाने पर खेल आयोजन करने जा रहे हैं। वही इस मैराथन के स्टार्टिंग पॉइंट पर कई स्टाल भी बनाए गए थे जिनमें धवको के लिए एनर्जी फूड सहित मेडिकल टीम भी उपस्थित थी. इस मेघा इवेंट को सफल बनाने में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही. कमिश्नरेट की पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सहित ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?