कोलकाता : देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के मुद्दे को लेकर संसद से सड़क तक विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में लगी है।
इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न ब्लॉकों में तृणमूल कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। जोड़ासाको विधानसभा केंद्र के अंतर्गत वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक निगानिया (लड्डू)और वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस जय हिंद वाहिनी के अध्यक्ष शिव शंकर दुबे की अगवाई में सोमवार दोपहर वार्ड 42 की विभिन्न गलियों में रैली निकालकर अंबेडकर के अपमान के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करवाई इस रैली मे श्याम जी मिश्रा, लालू मिश्रा,विजय शर्मा ,युवा नेता अनिल मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह,अमृत पाण्डेय,अजय बोथरा ,दीपक सिंह,राजू दुबे, ओमप्रकाश गुप्ता , दिलीप सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, नागेंद्र शुक्ला, वेदप्रकाश पाण्डेय,मनीष झांझरिया , कृष्ण श्रीवास्तव,सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल थे