
पुरुलिया: पुरुलिया में क्रिसमस उत्सव का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। इसका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के एलन पार्क से शहर के जीईएल चर्च और एसेंशन चर्च के वर्चुअल क्रिसमस उत्सव का उद्घाटन किया। पुरुलिया जीईएल चार्ज परिसर में पुरुलिया के जिलाधिकारी रजत नंदा, जिला परिषद जिला सभाधिापति निवेदिता महतो, पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी, पूर्व मंत्री शांति महतो समेत विधायक सुशांत महतो और प्रमुख लोग मौजूद थे।
