अमेरिका के कैलिफोर्निया में बर्ड फ्लू के चलते आपातकाल की घोषणा

लॉस एंजिल्स, 19 दिसंबर । अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर गेविन न्यूसम ने एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच5एन1) के प्रकोप के मद्देनजर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। एच5एन1 को आम बोलचाल में बर्ड फ्लू के नाम से जाना जाता है।

इस फ्लू से प्रांत के गोल्डन स्टेट में 34 लोग संक्रमित हो गए हैं।

गवर्नर कार्यालय के अनुसार, दक्षिणी कैलिफोर्निया के फार्मों में गायों में बर्ड फ्लू के मामले पाए जाने के बाद बुधवार को यह कार्रवाई की गई।

बयान में कहा गया है कि डेयरी की गायों में ये मामले पाए जाने के बाद “वायरस के प्रसार को रोकने और कम करने के लिए निगरानी बढ़ाने तथा समन्वित राज्यव्यापी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता महसूस की गई।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज तक कैलिफोर्निया में बर्ड फ्लू के किसी व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसार की पुष्टि नहीं हुई है और लगभग सभी संक्रमित व्यक्ति संक्रमित मवेशियों के संपर्क में आए थे। साथ ही, प्रांत ने इस प्रकोप से निपटने के लिए देश में सबसे बड़ी जांच और निगरानी प्रणाली पहले ही स्थापित कर ली है।

अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के आंकड़ों से पता चला है कि बुधवार तक 16 प्रांतों में डेयरी के मवेशियों में एच5एन1 वायरस पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मार्च 2024 में टेक्सास और कंसास में इसकी पहली पुष्टि हुई थी।

सीडीसी ने बताया कि इस साल अप्रेल से अबतक इंसानों के बर्ड फ्लू के संक्रमित होने के 61 मामले सामने आ चुके हैं। उसने बताया कि बुधवार को लूसियाना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

सीडीसी कार्यालय ने कहा कि कैलिफोर्निया में व्यक्ति-से-व्यक्ति संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, जबकि वायरस के संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित गायों के संपर्क में आए थे।

कैलिफोर्निया के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 13 दिसंबर को एक अपडेट में बताया कि अब तक 33 गायों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

लोक स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार, कैलिफोर्निया ने डेयरी फार्मों और उनके श्रमिकों को भी सुरक्षात्मक उपकरण भेजे हैं, तथा गायों या कच्चे दूध के साथ काम करने वाले लोगों को वायरस के संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए इन उपकरणों का उपयोग करने की सलाह दी है।

अमेरिका में बर्ड फ्लू का पहला मामला जनवरी 2022 में सामने आया था जब दक्षिण कैरोलिना में जंगली पक्षियों में इसकी पुष्टि हुई थी। इसकी जुलाई 2022 में कैलिफोर्निया में जंगली पक्षियों में इसका पता चला था।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?