मुंबई में होगा सम्मान समारोह का आयोजन
मुंबई(आकाश शर्मा): ‘देश दुनिया में अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाने वाली विभूतियों को इंडो – इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2024 से नवाजा जाएगा,ताकि भविष्य में वे और भी बेहतर कार्य कर सकें।’ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।मुंबई में मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि, ‘ हमारा मकसद देश – दुनिया की प्रतिभाओं और विभूतियों को सम्मानित करते हुए उन्हें समाज के हित में,विशेषकर मानवाधिकार के लिए अधिक से अधिक काम करने के लिए प्रेरित करना है।हमारी संस्था देश दुनिया के लोगों को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।वर्कशॉप्स आयोजित किए जा रहे हैं।अफसोस की बात है कि आज भी हम अपने अधिकाओं के प्रति लापरवाह हैं।हमें जागरूक होना होगा।ज्ञात हो कि 21 दिसंबर को शाम 6 बजे से मुंबई के जुहू लेन स्थित मेयर्स हॉल में ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप और इंडो – इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2024,सीजन 2 का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर अतिथियों द्वारा ह्यूमन राइट्स से संबंधित सुझाव दिए जाएंगे ताकि लोग जागरूक हो सकें।साथ ही विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार होंगे,जबकि विशेष अतिथि होंगे विधायक रईस कासिम शेख,आईएएस डॉक्टर संजीव कुमार,बॉलीवुड अभिनेता तेज सप्रू,अली खान,विशिष्ट अधिवक्ता रवि जाधव,डॉक्टर अतुल कुमार शाह,मीडिया पर्सनैलिटी डॉक्टर केवल कुमार,अहसान कुरैशी,आईआरएस आशीष देहारिया,उद्यमी अक्षय ठक्कर आदि।एंकर होंगी माही खान।प्रेस मीट के दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष,माइनॉरिटी विंग मोहम्मद इरफान अहमद,जिला उपाध्यक्ष,मुंबई बिट्टू साजिद खान,रवि जाधव,इकबाल चौधरी,डॉक्टर आबिद आदि भी उपस्थित थे।