आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में इस वर्ष की अंतिम बोर्ड मीटिंग हुई। इस दिन चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। इस मौके पर यंहा मेयर बिधान उपध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, वाशिंमूल हक़ सहित सभी एमएमआईसी और पार्षद उपस्थित थे। बोर्ड बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही इंग्लिश नववर्ष के उपलक्ष्य पर नये केलिन्डर का अनावरण किया गया। बोर्ड बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अमरनाथ चटर्जी ने बताया बैठक में कई अहम फैसले हुए। उन्होंने कहा कि हाउस फॉर ऑल के लिए जिओ ट्रैकिंग करके लोगों तक आसानी से पैसा पहुंचाने का इंतजाम किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पैसा नहीं दिए जाने की वजह से अभी कुछ परेशानियां आ रही थी। लेकिन अब उम्मीद है कि वह परेशानी दूर हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा पानी नहीं छोड़े जाने की वजह से पिछले कुछ समय से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी की कमी देखी जा रही थी। लेकिन आसनसोल नगर निगम द्वारा वैकल्पिक इंतजाम किए जाने की वजह से इस कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है। आज के बैठक में जल विभाग के अधिकारियों को यह हिदायत देने की बात कही गई कि जो भी लंबित मामले है, उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि शहर को साफ सुथरा रखने को लेकर भी कुछ कानून बनाए गए हैं। कुछ परिवर्तन लाया गया है, जिससे कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा रखा जा सके। घर-घर से कचरा उठाने को लेकर भी कुछ नए नियम लाने के बाद कही गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए स्कूल के टाइम पर ट्रैक्टरों में लोहा, बालू कोयल की लोडिंग अनलोडिंग को रोकने के बारे में भी फैसला लिया गया है।वही आज की बैठक में 127 प्लान भी पास किए गए। उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो अपने निर्माण के प्लान को पास करवाना चाहते हैं। इस काम को जल्द से जल्द करने के लिए आज 127 प्लान भी पास किए गए। वहीं मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि बोर्ड बैठक में आसनसोल क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि छठ पूजा के आसपास आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की काफी कमी हो गई थी। इसकी मुख्य वजह डीवीसी द्वारा पानी नहीं छोड़ा जाना था।उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। आज ही कुल्टी इलाके से कुछ लोग पानी की समस्या लेकर आए थे। वहां पर कुल्टी सेल द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है। परंतु वहां पर भी पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल के लिए वहां पर टैंकर का इंतजाम किया गया है। उनको कहा गया कि वह घर में पानी की पाइपलाइन लगाने के लिए जो औपचारिकता है। वह पूरी करे।