आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) राजभाषा संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप अपने कमान क्षेत्र में हिन्दी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कटिबद्ध है। इसी क्रम में ईसीएल कुल्टी कॉलेज में हिन्दी पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दिनांक 16 से 22.12.2024 तक सात दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन कर रही है। कार्यशाला का विषय : “कार्यालयीन हिन्दी” है। यह आयोजन ईसीएल एवं कुल्टी कॉलेज के संयुक्त प्रयासों से संपन्न किया जा रहा है जिसमें बर्नपुर-आसनसोल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रथम दिवस में संकाय सदस्य के रूप में इंडियन बैंक के आसनसोल अंचल कार्यालय की प्रबंधक (राजभाषा) सुश्री चेतना शर्मा एवं द्वितीय दिवस में गृह मंत्रालय के हिन्दी शिक्षण योजना के प्राध्यापक श्री दीपक साव जी सादर आमंत्रित थे।