
जामुड़िया । जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी ग्राम पंचायत अंतर्गत कुनुस्तोड़िया कोलियरी में रविवार शाम से एक रोमांचक डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कुनुस्तोड़िया कोलियरी के मस्जिद पाड़ा में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिससे खेल प्रेमियों में उत्साह और जोश देखने को मिला। वही
उपस्थित अतिथियों द्वारा इस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अतिथि तौर पर जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना, कुनुस्तोड़िया कोलियरी मैनेजर दीपक खेंवले,तृणमूल कांग्रेस जिला युवा नेता प्रेमपाल सिंह, ब्लॉक नेता आसित मण्डल,तपसी ग्राम पंचायत के प्रधान बिणापानी बाउरी, तपसी अंचल अध्यक्ष सह पंचायत समिति जगन्नाथ सेठ, पंचायत समिति शिशिर मंडल,सोराब अली, परवेज खान,प्रेस क्लब आफ जामुड़िया के सचिव हरिबोल घोष के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को इंडोर खेलों से बाहर निकालकर पारंपरिक आउटडोर खेलों की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने कहा आज के युवा मोबाइल और अन्य इंडोर गतिविधियों में इतना व्यस्त रहते हैं कि उनकी शारीरिक फिटनेस प्रभावित हो रही है। कबड्डी जैसे खेलों के माध्यम से हम युवाओं को फिट और सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य न केवल खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देना भी है। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा न केवल अपनी फिटनेस सुधार सकते हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन जैसे गुण भी विकसित कर सकते हैं।
इस डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन में श्रमिक नेता संजय चौधरी, पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद, युवा नेता खालिद अंसारी, सदीप सिंह, राकेश गिरी, राहुल सिंह, सुनील नोनिया आदि सदस्यों का योगदान अहम रहा।
