
(दलजीत सिंह)
रानीगंज-: पांडवेश्श्वर विधानसभा अंतगर्त हरीपुर गाईघाटा मोड़ गुरु द्वारा में गुरुद्वारा संचालन कमिटी का गठन के लिए सदस्यों को लेकर एक बैठक आयोजीत की गई,इस दौरान गुरुद्वारा के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा की में इस गुरुद्वारा सें 1974 सें जुडा हुआ हूं और आजतक इस गुरुद्वारा में लोगों का सेवा कर रहा हूँ,लेकिन कमिटी गठन के लिए में अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था,लेकिन कमिटी के सभी सदस्यों के सहमति से मुझे फिर से इस गुरुद्वारा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है,इस दौरान गुरुद्वारा के सचिव सोना सिंह,कोषाध्यक्ष राजा सिंह,रूपा सिंह, दिलबाग सिंह,दलबीर सिंह, दरसन सिंह,बिट्टू सिंह, मानित सिंह तथा सभी कमिटी के सदस्य गण उपस्थित रहे.। पुनः सरदार तरसेम सिंह को मुख्य जत्थेदार की जिम्मेवारी सौंपी गई एवं संगत ने उन्हें सिरोंपा पहनाकर बोले सोनीहाल का जयकारा लगाया।
