
रानीगंज। रानीगंज ब्लॉक के एगरा गांव में पिछले कुछ दिनों से पेयजल की समस्या गहरा गयी है. आसनसोल दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल पेयजल की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की. पेयजल समस्या को लेकर भाजपा विधायक रानीगंज बीडीयो कार्यालय में बात करने पहुंची थी. बीडीओ कार्यालय में नहीं थे. इसलिए विधायक उनसे नहीं मिल पाई. हालांकि उन्होंने एगरा गांव में पेयजल की समस्या को लेकर बीडीओ से फोन पर बात की. भाजपा विधायक ने बीडीओ से गांव में पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने को कहा. उसके बाद, बीडीओ कार्यालय ने पीएचई या सार्वजनिक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग से संपर्क किया और एगरा गांव में पीने के पानी का एक टैंकर भेजा।
इस संबंध में विधायक ने कहा कि रानीगंज के एगरा गांव में पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी की समस्या चरम पर है. गांव के निवासियों को पूरे दिन में आधे घंटे से ज्यादा पानी नहीं मिल पाता है. कुछ दिन पहले रात के 2:30 बजे गांव के लोगों ने सड़क पर लगे नल से पानी भरा, इसका वीडियो बनाकर भेजा. मैंने देखा कि नल से एकदम कम प्रेशर में पानी बह रहा था. उन्होंने यह भी कहा, मैंने पूरे मामले को लेकर बीडीओ को फोन किया. फिर भी कुछ नहीं हुआ.इसलिए मैं बीडीओ कार्यालय गई. वहां बीडीओ नहीं होने के कारण मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई. फोन पर बात किया। कहा कि जब तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता, तब तक पेयजल के टैंकर भेजे जाएं। इसी तरह पीएचई का टैंकर पानी भेजा गया है। इसलिए गांव के लोगों को गुरुवार दोपहर से पानी मिल रहा है. लेकिन टैंकर का पानी कोई स्थायी समाधान नहीं है. प्रशासन को स्थाई समाधान निकालना चाहिए। उनका सवाल है कि केंद्र सरकार जल जीवन मिशन योजना के तहत पंचायतों के गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये भेज रही है. तो यह समस्या क्यों है? उन्होंने आश्वस्त किया कि यह पेयजल समस्या भाजपा की नहीं, बल्कि आम लोगों की समस्या है. मैं हमेशा उनके साथ हूं.
