पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में ठंड का कहर, कोलकाता में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर

कोलकाता, 13 दिसंबर  । पश्चिम बंगाल में ठंड ने दस्तक दे दी है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के पांच जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई है। ये जिले हैं – पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया और बीरभूम।

शीत लहर तब मानी जाती है जब सूर्यास्त के बाद तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाए या न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से 5 डिग्री सेल्सियस कम हो।

इसके साथ ही, उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, दक्षिण बंगाल के पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम बर्दवान जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है।

राजधानी कोलकाता में गुरुवार से ठंडी हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है। गुरुवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में अगले कुछ दिनों में तापमान और नीचे जाने की संभावना है। शुक्रवार को तापमान गुरुवार के समान रहने का अनुमान है।

वहीं, कोलकाता की वायु गुणवत्ता भी गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है। गुरुवार को शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 285 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है।

पर्यावरणविदों और डॉक्टरों ने बच्चों और श्वसन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त लोगों को सलाह दी है कि वे इस दौरान बाहर जाने से बचें। हर साल काली पूजा और दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता में गिरावट देखी जाती है, और यह स्थिति अब भी जारी है।
पश्चिम बंगाल के इन जिलों में ठंड और वायु प्रदूषण से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?