कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होने का संकेत दिया है। बांकुड़ा जिले में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि 2024 में पता चल जाएगा जब एक साथ विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव तो होगा ही बंगाल की जो स्थिति है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव भी हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि उसके पहले नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी इसी तरह का बयान दिया था जिसे लेकर दोनों चुनाव एक साथ होने के कयास लगाए जा रहे थे। अब जबकि दिलीप घोष ने भी यही बात कही है तो माना जा रहा है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इसकी तैयारी में हैं। पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा का चुनाव होना है। अभी पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी है।