कूचबिहार, 11 दिसंबर । एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कूचबिहार में रोगी कल्याण समिति की बुधवार की बैठक हुई। बैठक में अस्पताल के ढांचागत मुद्दों पर लंबे शमत चर्चा हुई।
बताया गया है कि सुनीति रोड के बगल में एक अस्पताल भवन का निर्माण किया गया है।
जिसका काम लगभग खत्म हो चुका है। उस भवन में सेवा शीघ्र शुरू करने पर चर्चा हुई। वहीं, मौजूदा मौसम में बाल रोगियों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों को इस पर नजर रखने को कहा गया है। बैठक में चेयरमैन व प्राचार्य निर्मल कुमार मंडल, एमएसवीपी सौरदीप रॉय व अन्य उपस्थित थे। अभिजीत दे भौमिक रोगी कल्याण समिति के सदस्य बनने के बाद पहली बार एक जन प्रतिनिधि के रूप में इस बैठक में शामिल हुए।