कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अति प्राचीनतम बाजारों में से एक बड़ा बाजार के वार्ड 42 के अंतर्गत एक इमारत का हिस्सा मंगलवार दोपहर 2.45 बजे गिर पड़ा है। घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से एक बड़ा बाजार थाने के सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं। एक को न्यूरोसाइंस और दो को एसएसकेएम के ट्रामा केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।
कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया है कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार एक मामले की जांच के लिए तीनों पुलिस अधिकारी उक्त जगह पर पहुंचे थे। 151 रबींद्र सरणी में स्थित केनरा बैंक के विपरीत तीन मंजिला मकान के पास तीनों खड़े थे तभी उसका हिस्सा टूट कर गिर पड़ा जिसकी चपेट में तीनों पुलिसकर्मी आ गए। इसमें से एक सिविक वॉलिंटियर भी है।
घटना की सूचना मिलते ही वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा, तृणमूल कांग्रेस वार्ड 42 के सभापति अशोक ओझा, वार्ड 42 तृणमुल युवा कांग्रेस के सभापति दीपक निगानिया,भाजपा नेता किशन झंवर घटनास्थल पर पहुंचे !
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो इमारत गिरी है वह 100 साल से अधिक पुरानी है। इसमें 60 लोग किराए पर भी रहते हैं। इसके अलावा निचले तले का इस्तेमाल कमर्शियल परपज से होता है। लंबे समय से इमारत की दुर्दशा हुई थी। इस बीच चक्रवात की वजह से कल से ही राजधानी कोलकाता में लगातार बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि इसी वजह से इमारत का हिस्सा गिरा है।