

सेन्ट्रल कोलकाता में चिकित्सा सेवा का विस्तार
कोलकाता । राज्य की मंत्री डॉ. शशि पांजा ने गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सेन्ट्रल एवेन्यू स्थित कुशवाहा क्लीनिक का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा सेन्ट्रल कोलकाता में चिकित्सा सेवा का विस्तार होने से प्रसन्नता हो रही है । आर्थोपेडिक सर्जन, डॉक्टर राजेश कुशवाहा अपने सहयोगी डॉक्टरों की टीम के साथ गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के समक्ष कुशवाहा क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं । डॉक्टर कुशवाहा ने कहा वर्तमान में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा सेवा पोली क्लीनिक, डे केयर यूनिट में प्रदान की जा रही है, शीघ्र ही नर्सिंग होम की सुविधा प्रदान करने की योजना है । महावीर सेवा सदन के जे एस मेहता, विशुद्धानंद हॉस्पिटल के सुरेन्द्र अग्रवाल, जैन हॉस्पिटल के प्रदीप पटवा, मातृ मंगल प्रतिष्ठान के चांद रतन लखानी, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद महेश शर्मा, डी सी ट्रैफिक प्रसनजीत सोम एवं डॉक्टरों सहित पुलिस – प्रशासन के अधिकारियों ने कुशवाहा परिवार को शुभकामना दी । डॉक्टर राजेश कुशवाहा वर्तमान में अनेक चिकित्सा संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं । बसंतलाल कुशवाहा, संजय कुशवाहा, डॉक्टर भाविन अग्रवाल एवम् मेडिकल स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया ।
