जामुड़िया। ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया के सातग्राम फाटक स्थित सेंट्रल डिपो से सीधे ट्रक में लोड कर कोयला चोरी करने का मामला सामने आया है। कोयला चोरी की इस घटना ने शाम की झलक अखबार द्वारा सातग्राम श्रीपुर एरिया में कोलियरियों एवं डिपो से सीधे कोयला चोरी करने की खबरों की पुष्टि कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात 12:30 के करीब ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया के सेंट्रल डिपो में एक ट्रक दीपों से कोयला लोड कर निकला। सुरक्षा गार्ड्स के अनुसार ट्रक डिपो के अंदर जबरदस्ती घुसा एवं गार्डन को डरा धमका कर जबरदस्ती ट्रक में कोयला लोड करवा कर वहां से निकल गया। इसके बाद अधिकारियों को खबर की गई। ईसीएल के सुरक्षा गार्डों एवं श्रीपुर फांड़ी पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ट्रक को पकड़कर फांड़ी ले गई एवं ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में लगभग 50 टन कोयला होने की बात की जा रही है। इस मामले में प्रबंधन द्वारा कालीचरण बाउरी नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कहा जाता है कि उसी ने गाड़ी में जबरदस्ती कोयला लोड करवाया। इस विषय को लेकर सातग्राम श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक उपेंद्र सिंह से कई बार फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु पहले की तरह गैर जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाते हुए उन्होंने फोन नहीं उठाया तथा बाद में फोन को रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया। महाप्रबंधक के इस व्यवहार को लेकर ईसीएल के ऊपरी अधिकारियों से शिकायत की गई है। इस विषय में सातग्राम श्रीपुर एरिया के जेके नगर कोलियरी के एजेंट मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात खबर मिली कि एक ट्रक सातग्राम फाटक स्थित एरिया के केंद्रीय डिपो में जबरदस्ती घुसा एवं डिपो में घुसकर सुरक्षा गार्ड्स को धमकाकर जबरदस्ती कोयला लोड करवाया एवं वहां से निकला तभी सुरक्षा गार्ड्स ने अधिकारियों को जानकारी दी इसके बाद पुलिस को खबर की गई। श्रीपुर फांड़ी की पुलिस एवं ईसीएल के सुरक्षा गार्ड्स ने उसे ट्रक को जेके नगर मोड़ के निकट एक होटल से पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर श्रीपुर फांड़ी ले गई एवं ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ईसीएल के सीएमडी के तकनीकी सचिव मदन मोहन कुमार ने बताया है कि श्रीपुर फांड़ी में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी गई है जिसका एफआईआर कॉपी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को देने की बात कही है। सुरक्षा गार्ड्स की लापरवाही या मिली भगत के प्रश्न पर अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि इस मामले में सुरक्षा गार्ड मिले हुए हो महाप्रबंधक से बात हुई है उन्होंने कहा है कि सुरक्षा गार्ड को लेकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच की जाएगी। पुलिस इस मामले को लेकर जांच करेगी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
मालूम हो कि शाम की झलक अखबार ने सातग्राम श्रीपुर एरिया से लगातार कोयला चोरी को लेकर खबरें प्रकाशित की थी। इस घटना ने उन खबरों की पुष्टि कर दी है क्योंकि जिस तरह से सेंट्रल डिपो के सुरक्षा गार्ड जबरदस्ती कोयला चोरी की बात कह रहे हैं। अगर ऐसा है तो जब ट्रक अंदर घुसा तब उन्होंने अधिकारियों को फोन क्यों नहीं किया। इसी बीच ट्रक ने माल भी लोड करवाया एवं सुरक्षा गार्ड कुछ नहीं कर सके। जब ट्रक माल लोड कर वहां से निकल गया तब इसकी जानकारी दी गई। इसमें सुरक्षा गार्डों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। हो सकता है कि पैसे की लेनदेन को लेकर सुरक्षा गार्ड्स एवं कोयला चोरों में नहीं बनी होगी एवं सुरक्षा गार्ड ने यह मनगढ़ंत कहानी रचा। हालांकि मामला जो भी हो इसमें एरिया के उच्च अधिकारी की मिली भगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इस मामले को लेकर उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि ईसीएल के के उच्च अधिकारियों ने इस मामले की पूरी जांच करने की बात कही है।