रानीगंज। रानीगंज थाने की पुलिस रिमांड पर लेकर अपराधियों को पकड़ने में कामयाब रही. पहले राउंड गें पुलिस ने सोने की अंगूठी के आधार पर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया, उस समय दीपक सिंह को उसके घर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और पहले राउंड में उसके घर से चोरी हुए सारे समान के बारे में पूछताछ की गई. पुलिस को बताया कि उन्होंने उन्हें कहां छिपाया था। इस बार चोरी गए समान में एक पुराने चांदी के सिक्के के आधार पर रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर बिकास दत्ता के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीग को दूसरे राउंड में प्रभास पाल के घर से हुई चोरी की जानकारी मिली.रानीगंज के गिरजा पारा में 17 नवंबर को घर के सदस्यों की अनुपस्थिति में सिक्का चोरों के समूह द्वारा चोरी की गयी. जानकारी पर नजर रखते हुए कुख्यात बादशाह खान ने फिर से दूसरे चरण की चोरी की घटना को अंजाग दिया.इस बार पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर तलाशी कर भारी मात्रा में सोने, चांदी के आभूषण, कीमती कैमरे, मोबाइल फोन, घड़ियां बरागद करने के बाद शुक्रवार को सभी अपराधियों को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्ररेट के रानीगंज थाने में लाकर सारी बातें पेश की. एसीपी सेंट्रल टू बिमान मृधा, रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर बिकास दत्ता और पीसी पार्टी की पुलिस टीम ने बताया कि इससे पहले बादशाह खान मोटरसाइकिल चोरी का मास्टरमाइंड था, उसने इलाके के अलग-अलग हिस्सों में 14 से ज्यादा बाइकें चुराई थीं, लेकिन काफी समय तक इलाके से दूर रहने के बाद उसने इलाके में फिर से चोरी की.