कोलकाता, 29 नवम्बर (सीताराम अग्रवाल) । 30वां कोलकाता अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ ) 4 दिसम्बर से महानगर में शुरू होगा, जो 11 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें 29 देशों की 175 फिल्में दिखायी जायेंगी। उद्घाटन समारोह 4 दिसम्बर को धनधान्य ऑडिटोरियम, अलीपुर में होगा, जिसमें विख्यात फिल्मी हस्ती तपन सिन्हा द्वारा लिखित व निर्देशित बंगला हास्य फिल्म ” गल्प होलेओ सत्ति ” सांय 5.30 बजे प्रदर्शित की जायेगी। समापन समारोह 11 दिसम्बर को साय॔ 5 बजे रवीन्द्र सदन में होगा। ये सारी जानकारी आज रवीन्द्र सदन में आयोजित प्रेस मीट में दी गयी। इसमें केआईएफएफ के मुख्य सलाहकार तथा राज्य के मंत्री अरूप विश्वास, सह मुख्य सलाहकार व मंत्री इन्द्रनील सेन, मंत्री वीरबाला सांसद, महोत्सव के डीजी व सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव शान्तनु बसु तथा चेयरमैन गौतम घोष सहित कई हस्तियां मौजूद थीं।
केआईएफएफ बेल्जियम की इन्टरनेशनल फेडरेशन आफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त है। समारोह में प्रतियोगिता श्रेणी में42 फीचर तथा 30 लघु व वृतचित्र दिखाये जायेंगे। गैर प्रतियोगिता श्रेणी में 103 फिल्में हैं। कुल 20 प्रेक्षागृहों में ये फिल्में दिखायी जायेंगी। इनमें नन्दन के तीनों हाल, शिशिर मंच, रवीन्द्र सदन के अलावा राधा स्टूडियो, नवीना, न्यू एम्पायर, अजन्ता सिनेमा हाल वगैरह भी शामिल हैं। महोत्सव के दौरान कई हस्तियों को शताब्दी श्रद्धांजलि दी जायेगी, जिनमें तपन सिन्हा, मोहम्मद रफ़ी, तलत महमूद, अरुन्धती देवी शामिल हैं। इनके अलावा कुमार साहनी, एलेन शेरोन, गौतम हल्दर, मनोज मित्रा को विशेष श्रद्धांजलि दी जायेगी। केआईएफएफ में विशेष फोकस फ्रांस पर किया जायेगा।