मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी के साथ करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस एक खास वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। इन दिनों आलिया का एक सॉफ्ट ड्रिंक ऐड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशानें पर आ गई हैं।
दरअसल शुगर कंटेट प्रोडक्ट के एंडोर्समेंट की वजह से लोग आलिया भट्ट से नाराज दिख रहे हैं। बता दें कि आलिया भट्ट अपनी निजी जिंदगी में शुगर प्रोडक्ट्स से दूर रहती हैं। हुआ ये कि जब आलिया अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आई थीं, तो उन्होंने बताया था कि शुगर सेहत के लिए कितनी हानिकारक है। दरअसल इनमें से एक वीडियो ‘द कपिल शर्मा शो’ का है। जब आलिया भट्ट को शो में कॉफी दी गई थी, तो एक सिप लेते ही उन्होंने पूछा था..क्या इसमें शुगर डाला है। कपिल ने हां में जवाब देते हुए कहा, बहुत हल्की सी मिलाई गई है। इस वजह से आलिया भट्ट चीनी वाली कॉफी पीने से मना कर दिया था कि चीनी से शरीर को कितना नुकसान पहुंचता है।