
कोलकाता। सोसायटी बेनिफिट सर्किल द्वारा हमीरागाछी स्थित चिकित्सालय से जरूरतमंदों को चश्मों का निःशुल्क वितरण गया। इस मौके पर अध्यक्ष पवन बंसल, उप सभापति संजय हरलालका, प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, महेश काबरा, पवन वैद्य, अनु मिश्र, अरुण झुनझुनवाला उपस्थित थे। श्री बंसल ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के प्रांगण में स्थित सोसाइटी के चिकित्सालय में प्रत्येक सप्ताह निःशुल्क आंख जांच होती है। तत्पश्चात जरूरतमंदों को प्रत्येक माह चश्मे दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सेवा कार्य में और विस्तार किया जाएगा।
नेत्र जांच में डॉ. शमीम अहमद एवं डॉ. शुभेंदु घोष समर्पित भाव से अपनी सेवा प्रदान करते हैं।
