सेंट्रल हॉल में हुआ हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित

समस्त देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

दिल्ली संसद भवन परिसर स्थित पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सांसद सम्मिलित हुए। संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सिक्का एवं डाक टिकट के साथ संस्कृत और मैथिली में संविधान की प्रतियां भी जारी की गईं। इस अवसर पर’भारतीय संविधान का निर्माणः एक झलक’ और ‘भारतीय संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक साथ एक ही मंच पर बैठे नजर आए। इस अवसर होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संविधान दिवस की बधाई दी। श्री चौधरी ने कहा कि 75 साल पहले आज ही के दिन हमारे संविधान को संहिताबद्ध किया गया था। जी हां भारतीय इतिहास के पन्नो में दर्ज 26 नवंबर 1949 वह ऐतिहासिक दिन जब संविधान सभा – ने भारत के संविधान को अंगीकृत किया। बीते 75 वर्षों में हमारा संविधान लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष रहा, और समरसता की प्रेरणा निरंतर देता रहा है, राजनैतिक, आर्थिक, अधोसंरचना और सामाजिक सभी आयामों में हमने अपना विकास किया है।


सीनियर जर्नलिस्ट
मनोज दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?