रानीगंज। रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में हर साल की तरह इस साल भी रविवार को गरीब विधवा महिलाओं के बीच राशन पानी के बोतल और लेखन सामग्री प्रदान किया गया आपको बता दें कि रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल की तरफ से हर साल इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती रानीगंज के कुमार बाजार में स्थित स्वामी विवेकानंद आश्रम के स्वामी सुब्रतानंद जी महाराज विशिष्ट समाजसेवी और पूर्व चेयरमैन गौतम घटक रानीगंज के 2 वार्डों के पार्षद नेहा साव और श्यामा उपाध्याय प्रदीप बजोरिया आदि उपस्थित थे । इस पूरे कार्यक्रम का संचालन रानीगंज के प्रख्यात समाजसेवी आरपी खेतान ने किया इस मौके पर रानीगंज के विभिन्न इलाकों से आई जरूरतमंद विधवा महिलाओं को महीने भर का राशन पानी की बोतल और लेखन सामग्री प्रदान किए गए