
कोलकाता, 25 नवंबर (शंकर जालान)। मंगसिर बदी नवमी पर श्री राणीसती दादीजी की विराट शोभायात्रा नंदो मल्लिक लेन स्थित बेरीवाल भवन से निकाली गई। रजत अश्व रथ पर दादी भक्त सज्जन सराफ, अध्यक्ष सुरेश जालान, सचिव विजय बेरीवाल, योगेश जालान, धीरेन अग्रवाल, विकास गुप्ता, सज्जन गोयनका, शिव रतन पंसारी ने दादी भक्तों में प्रसाद वितरित किया। रमेश जालान, अजय पोद्दार (सोनू), लक्ष्मी बेरीवाल, राहुल भुवानिया, संजय हकीम, मनोज झुनझुनवाला, एश्वर्य झुनझुनवाला, सज्जन गोयनका, पुरुषोत्तम सुरेका तथा सहित श्री दादीजी के विग्रह का मनमोहक दर्शन करने हेतु भारी संख्या में दादी भक्त पहुंचे एवं शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में बच्चों द्वारा विभिन्न धार्मिक झांकियों की प्रस्तुति, सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा एवं भजन मण्डलियों द्वारा भजन-कीर्तन से श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। बेरीवाल भवन से निकली शोभायात्रा गणेश टाकीज, गिरीश पार्क, राम मंदिर, चोर बागान, बांसतल्ला, कलाकार स्ट्रीट, बड़तल्ला, चितपुर, महात्मा गांधी रोड, तुल्लापट्टी, सुतापट्टी, सोनापट्टी से कलाकार स्ट्रीट, मालपाड़ा होते हुए पुनः बेरीवाल भवन पर आकर आरती के साथ समाप्त हुई। रास्ते में जगह-जगह पर लोगों ने फूल-शर्बत आदि से शोभायात्रा का स्वागत किया तथा दादी को भोग लगाया।