
— मंगसीर बदी नवमी —
कोलकाता, 25 नवंबर (शंकर जालान)। श्री राणीसतीजी के जन्मोत्सव यानी मंगसीर बदी नवमी के पावन मौके रविवार को ऐतिहासिक सती मंदिर बचाओ कमिटी के बैनर तले धूमधाम से भव्य व विराट मंगल कलश सवारी निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत श्री लक्ष्मीजी मंदिर (रवींद्र सरणी, गणेश टॉकीज) से हुई।
पार्षद विजय उपाध्याय व पार्षद राजेश सिन्हा के अलावा कई जाने-माने लोग सवारी में शामिल होने के साथ-साथ जय दादी की का जयघोष भी किया। दादीजी के जागृत विग्रह के दिव्य दर्शन, माथे पर कलश लिए महिलाएं, हाथों में ध्वज लगा त्रिशूल लिए महिलाएं, 13 देवियों की झांकियां और भजन मंडलियां सवारी के आकर्षण का केंद्र बिंदु रही।
कमिटी के प्रधान सचिव दीपक जालान ने बताया कि यह सवारी दादीजी के प्रकट दिवस पर 35 सालों हर साल बड़ाबाजार के विभिन्न अंचलों से निकल जाती है यह सवारी लक्ष्मीजी मंदिर से निकलकर रवींद्र सरणी, विवेकानंद रोड, चित्तरंजन एवेन्यू, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट, बड़तला स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट व काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट होते हुए नंदो मल्लिक लेन स्थित श्री राणीसतीजी मंदिर पहुंची, जहां आरती के साथ सवारी को विराम दिया गया। रास्ते में कई जगह फूलों की बारिश व ठंडे-गर्म पेयजल से सवारी का स्वागत किया गया। सवारी को सफल बनाने में किशनलाल जालान, आदित्य झुनझुनवाला, सुरेंद्र जालान, अमित झुनझुनवाला, विजय जालान, ध्रुव जालान, मनीष झुनझुनवाला, राजकुमार बागला, राधा कृष्ण सफड़, अशोक जालान, अमित जालान, संजय अग्रवाल, साकेत जालान, विकास जालान, नरेंद्र सिंघानिया, नीरज पोद्दार, राम जालान, मनीष जालान व सुनील गिनेडिया, ने सक्रिय भूमिका निभाई।
