
बराकर। कुल्टी में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष।ने तृणमूल पर जमकर साधा निशाना, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के आसनसोल से लेकर कुल्टी के विभिन्न स्थानों पर पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान कुल्टी रेलवे स्टेशन के पास भाजपा कुल्टी के चारो मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में दिलीप घोष ने कहा कि, भाजपा आज पूरे विश्व में सबसे बड़ी राजनीति दल ओर सदस्यता वाली पार्टी है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिनके आहवान पर पश्चिम बंगाल में पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वही उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार की अराजकता है ,जहा प्रत्येक क्षेत्र में सिर्फ घोटाला ओर घोटाला हुआ है, कोई भी ऐसा छेत्र नहीं है जहां तृणमूल के नेता मंत्री ने घोटाला नहीं किया हो, जिस पर कोई जेल की सलाखों के पीछे है तो कोई बेल पर है, इनलोगों ने छात्र छात्राओं को मिलने वाले टैब को भी नहीं छोड़ा , यह भी घोटाला सामने आया, उन्होंने कहा कि पूरे देश में बुजुर्गों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए कार्ड की सुविधा दी, लेकिन पश्चिम बंगाल के बुजुर्गो से प्रधानमंत्री ने माफी मांगी, यहां की सरकार ने ये कार्ड लागू नहीं होने दिया , इस दौरान चारों मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बनाए गए सदस्यों को मंच से पार्टी सदस्यता प्रमाण पत्र भेंट किया । इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, कुल्टी के भाजपा विधायक डाक्टर अजय पोद्दार, राज्य कमिटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, जिला उपाध्यक्ष केशव पोद्दार, पार्षद ललन मेहरा, मंडल एक के अध्यक्ष संजू घोष, मंडल दो के अध्यक्ष मनमोहन राय, तीन के अध्यक्ष सत्यजीत दास, चार के अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे।
