माथुरवैश्य समाज के 52 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान

कोलकाता । अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा के अन्तर्गत कोलकाता शाखा-सभा, महिला मंडल व युवादल कोलकाता के तत्वावधान में उत्तर 24 परगना, उत्तर हावड़ा, दक्षिण हावड़ा,व खिदिरपुर शाखा-सभा, महिला मंडल व युवादल के सहयोग से माथुरवैश्य भवन में महासभा की 137वीं महासभा जयंती का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी के साथ समारोह का शुभारम्भ हुआ जिसमें शामिल सैकड़ों कार्यकर्ता – महिलाओं ने परस्पर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी । दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद गुप्ता, मुख्य वक्ता रामनिवास गुप्ता, एवम् कोलकाता शाखा- सभा अध्यक्ष सुरेश कौशल, सचिव प्रदीप बच्छरवार (कोयला वाले) व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता (कपूर वाले) तथा सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया । गणेश वंदना व ईश-वंदना के बाद दीप प्रज्वलन के बाद महासभा के प्रथम अध्यक्ष श्रद्धेय बाबू गणेशीलालजी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया । समाज के 52 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान किया गया । 1966 में सफल हुए सी ए बीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने महासभा की स्थापना एवं गतिविधि, प्रगति की जानकारी दी । सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाथूराम गुप्ता के निर्देशन में दो लघु नाटकों के मंचन की सभी ने सराहना की । सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् नाट्य मंचन में मंजू कौशल, पूजा गुप्ता, सरला गुप्ता, संगीता राजीव, पूजा आनंद, सरिता बालकृष्ण व अंकिता प्रतीक, आस्था, आराध्या, प्राप्ति, साक्षी, समृद्धि, भक्ति, ईशा, युवान, जान्हवी, युदी, आध्या, सार्थक, आयशा के सहयोग एवम् प्रस्तुति ने भाव विभोर किया । अनूप गुप्ता व जयराज ने मंच संचालन किया । महेन्द्र, राजेश (खन्ना), रजनीश, सुभाष, प्रवीण, राजेश, राजेन्द्र (हनुमानजी), राजेश, सचिन, अमन, कन्हैया एवम् सभी शाखा-सभा व महिला-मंडलों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । सचिव प्रदीप बच्छरवार ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?