कोलकाता । लायन्स इंटरनेशनल जिला 322 बी 1 द्वारा लायरा (वूमेंस वियर) के सहयोग से 24 मेट्रो स्टेशन में 7 हजार नागरिकों का ब्लड सुगर (मधुमेह) परीक्षण किया गया । लायन सुभाष मुरारका एवम् प्रदीप नैयर ने बताया डायबीटिक के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सेवा शिविर में डी जी सलोनी साल्वी, वीडीजी मंजू चमड़िया, प्रमिल रूंगटा, पीडीजी रश्मि बागला, कैलाश खंडेलवाल, लेखा शर्मा, सूरज बागला, पुष्पा अग्रवाल, प्रमोद चांडक, केदारनाथ गुप्ता एवम् डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (डायबीटिक) लीला मुरारका, मोहनलाल अग्रवाल, विनीता झुनझुनवाला, इंद्राणी चौधरी, सुदर्शन जेना, कुसुम भंडारी, दीपक छापरिया, अशोक जयसवाल एवम् 42 से अधिक लायन्स क्लब्स के तकरीबन 250 लायन बन्धु सक्रिय रहे । उन्होंने बताया डायबीटिक रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था इमामी फाउंडेशन एवम् लायन्स नॉर्थ हॉस्पिटल में की गई है । 16 नवम्बर को नदिया जिले के रेलवे स्टेशनों पर डायबीटिक कैम्प आयोजित किया जायेगा ।