आसनसोल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेरणा और आसनसोल नगर निगम के पहल पर इलाके के गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन का भोजन उपलब्ध कराने के लिए कुल्टी विधानसभा क्षेत्र स्थित लच्छीपुर सामुदायिक केंद्र में शुक्रवार को मां किचन का उद्घाटन किया गया.जहां पर पांच रुपये में चावल, दाल,सब्जी और अंडे मिलेंगे। इस मां किचन के उद्घाटन समारोह में मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक व वसीमुल हक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी समेत क्षेत्र पार्षद और अन्य मौके पर उपस्थित थे। मां किचन के उद्घाटन के बाद आज से गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन व्यवस्था शुरू हो गई है जहां गरीब और जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में चावल, दाल, सब्जी और अंडे मिलेंगे.इस दौरान आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र कुल्टी, रानीगंज, जमुरिया में मां किचन का उद्घाटन किया जाएगा।जहां गरीब लोगों को पांच रुपये में खाना मिलेगा।उन्होंने कहा कि इससे जो गरीब तबके के लोग हैं उनको इसके माध्यम से पौष्टिक आहार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां एक साथ करीब 300 लोग भोजन कर सकते हैं।