सांगठनिक बैठक में अमित शाह ने पार्टी नेताओं से कहा : मेरे भरोसे मत रहिए, अपनी लड़ाई खुद लड़िए

 

कोलकाता । दो दिवसीय बंगाल दौरे के अंतिम दिन भाजपा कार्यकर्ता की कथित हत्या के बीच अमित शाह ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ शुक्रवार शाम अहम बैठक की है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा के नेताओं को दो टूक कह दिया है कि हमारे भरोसे मत रहिए अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। अर्जुन चौरसिया नाम के 26 साल के भाजपा नेता की कथित हत्या को लेकर बैठक में चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि हर छोटी बड़ी बात पर सीबीआई जांच की मांग होती है। आखिर सीबीआई क्या करेगी? आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। राष्ट्रपति शासन, केंद्रीय जांच के भरोसे रहने से काम चलने वाला नहीं है।
——
2024 में बेहतर प्रदर्शन करेगी भाजपा
– विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद पहली बार कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने कहा कि हताश होने की जरूरत नहीं है। 2024 में भारतीय जनता पार्टी का पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन बेहतर होगा। न्यूटाउन के एक पांच सितारा होटल में हुई इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष के अलावा सभी सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद थे। पार्टी नेताओं में जान फूंकने की कोशिश करते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष नेता के तौर पर लड़ाई आसान नहीं होती। मेरे पास कम से कम 50 मामले आए हैं। इसमें से छह हत्या के मामले हैं। उनमें से ऐसी हत्या की गई है कि शरीर की हड्डियां तक तोड़ दी गई हैं। कोई अगर सोचता है कि बंगाल की लड़ाई उनके लिए कोई दूसरे राज्य से लड़ देगा तो ऐसा होने वाला नहीं है। बंगाल को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। जो सोचता है कि उनके लिए सब कुछ केंद्र कर देगा और सब कुछ अपने आप हो जाएगा वह घर चले जाएं। हालांकि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि तीन सीटों से हम 70 से अधिक सीट जीत चुके हैं। लड़ाई जारी रखनी होगी।
उन्होंने केंद्रीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि बंगाल के लोग हमेशा से विकल्प की तलाश में रहे हैं। भाजपा नेताओं ने बंगाल में चल रही सीबीआई जांच में और तेजी लाने की मांग अमित शाह से की। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि सीबीआई के पास 272 मामले हैं। उनके भरोसे रहने से काम चलने वाला नहीं है। सीबीआई किसी घटना की जांच कर सकती है लेकिन तृणमूल नेताओं को जेल में डालने का काम उनका नहीं है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा नेताओं को यह भी आश्वासन दिया है कि वह अब लगातार बंगाल का दौरा करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?