रानीगंज। श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल द्वारा एक भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा की शुरुआत रानीगंज श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण से हुई और रानीगंज बाजार की परिक्रमा करते हुए यह श्री श्याम मंदिर में संपन्न हुई। इस शुभ अवसर पर 401 निशान श्याम बाबा को अर्पित किए गए, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। यात्रा के दौरान कई सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया, और पूरे रानीगंज में भक्तों की “जय श्री श्याम” के जयकारों से माहौल श्याममय हो उठा। इस विशेष आयोजन में विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद भी शामिल हुए और श्याम बाबा को निशान अर्पित किया। साथ ही रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष बिमल सराफ,सचिव पवन केजरीवाल, बिष्णु सराफ,बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया,सवार सिंघानिया,विकास अग्रवाल,राहुल केजरीवाल,संदीप शर्मा,बृजेश अग्रवाल,विकास मारोदिया,सहित अन्य श्याम भक्त भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस मौके कृष्णा प्रसाद ने कहा की इस निशान यात्रा में शामिल होकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। मैं इस मंदिर के निर्माण की शुरुआत से ही इससे जुड़ा रहा हूँ। मैंने देखा है कि किस तरह से 24 घंटे मेहनत करके इस मंदिर का निर्माण हुआ और आज यह मंदिर भव्यता के मामले में देशभर में दूसरे स्थान पर है।उन्होंने यह भी कहा कि इस मंदिर की ख्याति पूरे जिले में फैली हुई है,और भक्त यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं।आज बाबा का निशान उठाकर जो खुशी मुझे मिली है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इस मंदिर में एक ऐसी आध्यात्मिक अनुभूति होती है, जो यहां आने पर ही महसूस होती है, उन्होंने अपनी अनुभूतियों को साझा किया। मंदिर कमेटी के सचिव पवन केजरीवाल ने कहा की आज बर्बरीक महाराज का जन्मदिन है और इसी दिन मंदिर की स्थापना भी हुई थी। इस कारण इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्याम बाबा किसी विशेष जाति या समुदाय के नहीं हैं, वे सभी के बाबा हैं, और इसी वजह से लोग यहां खिंचे चले आते हैं। आज की 401 निशान यात्रा भी इस धार्मिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा की हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा। जब तक हम बाबा के सामने विनम्र रहते हैं, वे हमारी मदद करते हैं। परंतु यदि व्यक्ति में अहंकार आ गया, तो उसका पतन निश्चित है। अनिल कयाल ने बताया कि श्री श्याम मंदिर के निर्माण के बाद से ही रानीगंज में रानी सती दादी,खाटू श्याम और बाबा सालासर के दर्शन हो रहे हैं। इसके बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि रानी सती दादी मां दुर्गा का एक रूप हैं और राजस्थान की कुलदेवी हैं। इस मंदिर में उनकी पूजा के साथ श्याम बाबा का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। आज की निशान यात्रा में 401 निशान अर्पित किए गए। रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी अरुण भरतीया ने कहा की श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्ष की बात है। निशान यात्रा निकालकर हमने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करता हूँ कि वे मंदिर में आएं और श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने जानकारी दी कि शाम को मंदिर में कीर्तन का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सभी को सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया बल्कि सामुदायिक एकता और श्रद्धा के भाव को भी दर्शाया।