बंटी खान बराकर ।आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 69 के बराकर हनुमान चराई फुटबॉल मैदान में 50 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का उपमेयर अभिजीत घटक ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई वर्षों से जल निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों में घुस जाता था, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों की शिकायत पर आज इस नाले का निर्माण शुरू किया गया है। कहा कि इससे कई लोगों को फायदा होगा। इस मौके पर अभिजीत घटक के अलावा वार्ड नंबर 69 के पार्षद जोगा मंडल, वार्ड नंबर 66 के पार्षद अशोक पासवान, बोरो चेयरमैन चैतन्य माझी, तारक धीबर , सत्यजीत प्रामाणिक समेत अन्य उपस्थित थे।
