
रानीगंज। छठ पूजा के शुभ अवसर पर जेके की सामाजिक संस्था पहल की ओर मंगलवार को जेके नगर पोस्ट ऑफिस के निकट 350 छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी उपस्थित हुए। उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को साड़ी वितरित किया। इसके अलावे अभय उपाध्याय, पार्षद गौरव गुप्ता, अविनाश चतुर्वेदी, चुन्नू तिवारी आदि उपस्थित थे। इस दौरान जितेंद्र तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक वर्ष हम लोग छठ वृत्तियों के बीच साड़ी वितरित करते हैं इस दौरान हम लोग छठी मैया से प्रार्थना करते हैं कि हम लोगों को इतनी क्षमता बनाए रखें कि हम लोग इसी तरह से सेवा करते रहें। इस दौरान उन्होंने तृणमूल द्वारा भाजपा कर्मियों पर हमले को लेकर कहा कि हम लोग जब से भाजपा में आए हैं तब से हमारे करीबियों को नौकरी से निकाल दिया गया हमारा पहल संस्था के कार्यालय पर हमला किया गया तथा हमारा नाम लिखा हुआ बोर्ड को भी तोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि यह लोग हम लोगों पर हमला भी कर सकते हैं परंतु फिर भी जब तक जान रहेगी तब तक हम लोग लोगों की सेवा करते रहेंगे क्योंकि यहां के लोगों के दिल में हमारा प्यार बसता है।
