
रानीगंज। छठ पूजा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। भिन्न इलाकों में छठ घाटों की सफाई लगभग पूरी हो चुकी है परंतु कई ऐसे घाट हैं जहां अभी भी सफाई नहीं हुई जिससे वहां के लोग प्रशासन से नाराज दिख रहे हैं। इसी तरह से रानीगंज बोरो दो अंतर्गत किसान पल्ली इलाके का छठ घाट का भी अभी तक सफाई नहीं हुई है जिससे इलाके के लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। इस इलाके के स्थानीय निवासी लक्ष्मण महतो ने आरोप लगाया उनके वार्ड में जो छट तालाब है वहां पर करीब 200 परिवार छठ मनाते हैं लेकिन नगर निगम की तरफ से कोई साफ सफाई नहीं की गई है। बार-बार बोरो कार्यालय से गुहार लगाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए इलाके के लोगों को खुद ही साफ सफाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि आज से छठ की शुरुआत हो गई है लेकिन अभी भी छठ व्रतियों की सुविधा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इनका कहना है कि हिंदी भाषियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। हालांकि इस बारे में जब हमने बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के छठ घाट की साफ-सफाई पहले से ही की जा रही है जो घाट छूट गए हैं उनको भी कर दिया जाएगा। मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि अभी 2 दिन बाकी है उससे पहले सारा काम कर लिया जाएगा।
