दुर्गापुर 4 नवम्बर / दुर्गापुर ताप विद्युत केन्द्र इस वर्ष “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि “ के मूल मंत्र पर विगत दिनांक 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया I सतर्कता के ऊपर स्लोगन लिखन , भाषण प्रतियोगिता, रंगोली चित्र प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक , समूह चर्चा इत्यादि कार्यक्रम कर के लोगों में सतर्कता पर जागरूकता लाया गया ।

आज का सतर्कता पर जागरूकता समापन कार्यक्रम में वरीय महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान श्री सुकुमार साहा महोदय ने कहे कि आप सभी डीटीपीएस टीम एवं सतर्कता विभाग ने विगत दिनांक 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जो सफलता पूर्बक मनाया जो सराहनीय है सभी सतता को अपना जीवन में अपना कर न ग़लत करेंगे न ग़लत होने देंगे से कार्य करते रहें ।
सतर्कता जागरूकता के विषय में विभिन्न प्रतियोगिता में जो अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिए थे उन सभी को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
इस समापन समारोह में डॉ रोजित भट्टाचार्जी , श्री बासुदेब मण्डल, श्रीमती गोपा चक्रवर्ती , श्री राम बचन राव , श्री कुमुद रंजन झा , श्री पलास राय , श्री दिग्बिजय राय , श्री शशिकांत , श्रीमती पिंकी जयसवाल , श्रीमती अपर्णा समान्त , श्रीमती मधुमिता साहा इत्यादि अधिकारी व कर्मचारियों ने उपस्थित थे । सतर्कता जागरूकता के विषय में विभिन्न प्रतियोगिता में जो अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिए थे उन सभी को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”
पर पूरा कार्यक्रम श्री सुदिप्ता पाँजा वरीय प्रबंधक विजिलेंस के माध्यम से सफलता पूर्बक संपन्न हुआ एवं सबको धन्यवाद ज्ञापन भी किए ।
