
कोलकाता । मिलन संघ, कलाकार स्ट्रीट द्वारा 4 दिवसीय श्री श्री बड़ाबाजार सार्वजनिक काली का उद्घाटन पूर्व विधायक संजय बक्शी ने किया । दीप प्रज्ज्वलित कर संस्था के चेयरमेन, समाजसेवी विनय दुबे ने महोत्सव का शुभारम्भ किया । पार्षद मीना पुरोहित, समाजसेवी पवन ओझा, अरविंद ओझा, सज्जन शर्मा, राज कुमार कुंवर, दारा सिंह, रत्न भौमिक, लाली छगानी, दिलीप सोनकर, महिला समाज सेविका नीतू शर्मा सक्रिय रहे । पूजा संचालक रूप नारायण देराश्री, राहुल सोनी( चंदू), अजय सिंह, शैलेश जायसवाल, मनोज गुप्ता, शैलेन्द्र जैन, विकास हर्ष, राहुल राय एवम् कार्यकर्ता देवी काली की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा में शामिल रहे । यह जानकारी पूजा कमिटी के संयोजक दिनेश सिंह,शशांक देराश्री ने दी तथा सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
