रानीगंज।रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा समिति ने काली पूजा के उपलक्ष्य में रानीगंज थाना परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना था। इस रक्तदान शिविर में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,जो सामुदायिक सेवा और परोपकार का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।इस शिविर में डीसी सेंट्रल ध्रुवो दास,रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता,रानीगंज थाना के सेकंड ऑफ़िसर अजय बाग,रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा,वार्ड पार्षद नेहा साव,
डॉक्टर एस.माजी,समाजसेवी तपास तिवारी, रूपु साव,राजा बनर्जी,अरविन्द सिंघानिया रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा समिति सदस्यगण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान रानीगंज के थाना प्रभारी विकास दत्ता ने इस मौके पर कहा की ऐसे आयोजन पुलिस और समाज के बीच विश्वास और संबंध को और मजबूत बनाते हैं। रक्तदान से हर बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है, और इस तरह के प्रयास समाज में मानवीयता को बढ़ावा देते हैं। डीसी सेंट्रल ध्रुवो दास ने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान समाज की सेवा का एक सर्वोत्तम माध्यम है, जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा की रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा का यह अवसर हमें समाज के प्रति हमारे दायित्वों का एहसास कराता है, और इस तरह के शिविर समाज की एकता और सेवा भाव को बढ़ाते हैं।कार्यक्रम में मौजूद बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा ने कहा की रक्तदान जैसे प्रयासों से हम दूसरों की जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं, और यह कार्य पूजा के रूप में समाज को समर्पित है।