खरकिया परिवार के दीपावली प्रीति सम्मेलन में कुलदेवी दादी जाबदे के जयकारों, भजनों की अमृत वर्षा

कोलकाता । खरकिया परिवार का दीपावली प्रीति सम्मेलन कुलदेवी दादी जाबदे के जयकारों एवं भजनों की अमृत वर्षा के साथ सम्पन्न हुआ । प्रीति सम्मेलन में संस्था के अध्यक्ष रमेश खरकिया, सचिव सांवरलाल खरकिया, मांगेराम भुरेका, सुशील, विष्णु खरकिया, मनोज गुप्ता ने डॉ. ए के सिंह एवम् सपरिवार उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । भजन गायक गायिका प्रेम सोनी, सरोज शर्मा एवम् कलाकारों ने सुमधुर भजन सुना कर एवम् मनमोहक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से भाव-विभोर किया । सांवरलाल खरकिया ने बताया दादी भक्तों ने दादी जाबदे के मन्दिर निर्माण में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । समारोह की सफलता के लिये नरेश, राजेन्द्र, राहुल, राजेश, सुनील खरकिया, दीपक गुप्ता, संदीप गुप्ता एवम् खरकिया बन्धु सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?