दुर्गापुर। पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के कांकसा थाना इलाके के गोपालपुर ग्राम पंचायत अधीन आड़ा ग्राम के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर कॉल सेंटर की आड़ में ऑनलाइन सेक्स रैकेट में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को दोनों गिरफ्तार आरोपियों कुंदन मंडल और बिष्णुदेव प्रसाद को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों आरोपियों को चार दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि घृत दोनों ही आरोपी झारखंड के गिरिडीह और हजारी बाग के रहने वाले है. इस अभियान के दौरान एक और युवक भागने में सफल रहा . पुलिस उसकी तलास कर रही है. पुलिस ने बताया कि आडा में एक मकान किराये पर लेकर यह अवैध कॉल सेंटर की आड़ में यह सिलसिला चल रहा था.पुलिस ने बताया कि ये लोग कांकसा थाना क्षेत्र के आडा इलाके में कॉल सेंटर चलाने के नाम पर कई वर्षों से एक मकान किराए पर लिया हुआ था. फर्जी कॉल सेंटर के तहत ऑनलाइन सेक्स रैकेट ये लोग चला रहे थे. ये रैकेट सिंटू मंडल, कुंदन मंडल और विष्णुदेव प्रसाद चला रहे थे.वह खास ऐप्स के जरिए पुरुषों को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो तैयार कर उन्हें ब्लैक मेल करते थे. अन्यथा उन्हें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते थे. इसके बाद उनसे मोटी रकम की मांग करते थे. पैसे नहीं देने पर उन्हें फोटो वायरल करने की धमकी दी जाती थी. इस तरह पुलिस को पता चला कि उन्होंने लाखों रुपये इस तरह लोगों को ब्लैक मेल कर अर्जन किया हैं.पिछले साल मई में कांकसा थाने के मालादिघी पुलिस चौकी में एक शिकायत की गई थी. पुलिस ने उस शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी. जांच में इन तीन लोगों का नाम सामने आया था. गुरुवार देर शाम वे बाइक लेकर कांकसा के बाबू नाडा इलाके में जा रहे थे .तभी कांकसा थाने की पुलिस ने वहां छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके बैग से तीन फर्जी आधार कार्ड, चार मोबाइल फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद हुए है. इस अभियान में सिंटू मंडल भाग निकला. गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने चार दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया है. पुलिस के मुताबिक सिंटू की तलाश की जा रही है।