रानीगंज/ रवीन्द्र कुमार शामल को आरटीपीएस की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।श्री शामल इसके पहले यही आरटीपीएस में वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ&एम) के रूप में पदस्थापित थे । इसके पहले वे डीवीसी के मेजिया ताप विद्युत केन्द्र, कोडरमा ताप विद्युत केन्द्र, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में कार्य कर चुके हैं । उन्हें ताप विद्युत केन्द्र में कार्य करने का तीस वर्षों से ज़्यादा का अनुभव रहा है । श्री रवीन्द्र कुमार सामल ने भुवनेश्वर के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी से 1992 में बी.टेक और एनआईटी राउरकेला से एम टेक 1994 में उत्तीर्ण किया । इसके तुरंत बाद वे डीवीसी की सेवा में 1994 में आ गए । डीवीसी आरटीपीएस के वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न कर्मचारी संगठनों, सीआईएसएफ़, विभिन्न समाज से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे भेंट कर उन्हें नई ज़िम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी।उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । उनके साथ साथ आज ही वरिष्ठ महाप्रबंधक एश मैनेजमेंट सिस्टम के रूप में पदस्थापित श्री सुप्रीयो सरकार ने भी कार्यभार ग्रहण किया । दोनों ही वरिष्ठ अधिकारीयों की पदस्थापना ने आरटीपीएस में जोश भर दिया है ।