भारत – पाकिस्तान के बीच हो भाईचारगी का रिश्ता : सिन्हा
नई दिल्ली: ‘ भारत और पाकिस्तान के बीच मिल्लत और भाईचारगी का रिश्ता होना चाहिए,न कि जंग और खून – खराबी का रिश्ता।हालत इतने अच्छे हों कि हम नेपाल की तरह एक दूसरे देशों में बगैर वीजा के भी जा सकें।” ये कहना है भारत के मीडिया पर्सनैलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा का।गौरतलब है कि श्री सिन्हा को इंटरनेशनल मीडिया फोरम पाकिस्तान का चेयरमैन (इंडिया) बनाया गया है।अब भारत में इस अंतरराष्ट्रीय संगठन का काम संजय सिन्हा देखेंगे।नेपाल के काठमांडू में हुए सम्मेलन के दौरान उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।इंटरनेशनल मीडिया फोरम पाकिस्तान के सेंट्रल चेयरमैन मोहम्मद अली आवान ने श्री सिन्हा को भारत का कार्यभार सौंपा।अब वे संस्था के दिल्ली कार्यालय में भी बैठेंगे और संगठन का काम देखेंगे।ज्ञात हो कि इंटरनेशनल मीडिया फोरम पाकिस्तान,अब इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के साथ मिलकर भी कई देशों में गतिविधियां चलाएगा।संजय सिन्हा,इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के भी सेंट्रल चेयरमैन हैं।यह संगठन भी मानवाधिकार पर सार्थक कार्य कर रहा है।श्री सिन्हा ने बताया कि इंटरनेशनल मीडिया फोरम के कार्यालय,पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका,अमेरिका,नेपाल,दुबई,मॉरीशस,भूटान सहित अन्य कई देशों में हैं।अब उन देशों में हमारा संगठन इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल भी मिलकर काम करेगा।उन्होंने बताया कि जल्दी ही वह पाकिस्तान भी जाएंगे और वहां के हुक्मरानों,पत्रकारों और बुद्धिजीवियों से भी मिलेंगे और उन्हें यह बताने की कोशिश करेंगे कि भारत – पाकिस्तान के बीच जो नफरत की दीवार है,उसे हटा दें।साथ ही,मिल्लत और भाईचारगी का पैगाम दें।नफरत के लिए एक इंच की भी जगह न हो। बताते चलें कि हाल ही में श्री सिन्हा को नेपाल की राजधानी काठमांडू में ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया।