
अंडाल। अंडाल थाना क्षेत्र अंतर्गत काजोड़ा इलाके के जामबाद मोड़ में रविवार को एक बार फिर भु-धंसान की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके मे बार-बार हो रहे इस तरह की घटनाओं से स्थानीय लोग काफी दहशत मे है स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसी महीने की शुरुआत में भी इस इलाके में भू धंसाव हुआ था, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया था। उस समय ईसीएल के अधिकारियों ने गड्ढे को भर दिया था, लेकिन स्थानीय लोग पुनर्वास की मांग के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज हैं। वही घटना के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बहुला ग्राम पंचायत सदस्य कृष्णा भुईयां ने बताया कि बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही है जिससे यहां के लोग काफी डरे हुए हैं और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि ईसीएल प्रबंधन की तरफ से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है और इलाके के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह ही दो जगह पर जमीन धस गई 4 साल पहले ऐसे ही एक घटना में एक महिला जमींदोज हो गई थी। इसके अलावा और भी मौकों पर इस तरह की घटनाएं हुई है लेकिन कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है और यहां के लोगों को पुनर्वास देने के बारे में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जब जामबाद जीसीपी की बुनियाद डाली जा रहे थे तब पहले चरण में कुछ इलाकों के लोगों को पुनर्वास दिया गया जामबाद मोड़ क्षेत्र के लोगों को दूसरे चरण में पुनर्वास देने की बात कही गई थी लेकिन आज तकरीबन 25 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस क्षेत्र के लोगों को पुनर्वास नहीं मिला है उन्होंने साफ कहा कि अगर जल्द से जल्द यहां के लोगों को पुनर्वास नहीं मिला और इस समस्या से यहां के लोगों को निजात नहीं दिलवाई गई तो इलाके के लोग बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे
