कोलकाता । तिवारी ब्रदर्स एवम् समूह प्रतिष्ठानों के संस्थापक श्रद्धेय बनवारी लाल तिवारी ने वाराणसी से कोलकाता आकर देशी घी से निर्मित मिष्ठान्न एवं नमकीन प्रतिष्ठान तिवारी ब्रदर्स की स्थापना की । श्रद्धेय बनवारी लाल तिवारी से गुणवत्ता (क्वालिटी) मैनेजमेंट की प्रेरणा लेकर तिवारी बन्धु निरन्तर प्रगति कर रहे हैं । बड़ाबाजार (कलाकार स्ट्रीट) स्थित तिवारी ब्रदर्स के संचालक पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी ने कहा ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान रखते हुए तिवारी बन्धु गुणवत्ता के प्रति संकल्पित है । नमकीन में प्रसिद्ध सिंघाड़ा (समोसा), राज कचौड़ी (दही, पापड़ी, चना, मोठ, भुजिया तथा स्वादिष्ट चटनी के साथ), छोला बटोरा, वेजिटेबल कटलेट, टिकिया छोला चाट, क्लब कचौड़ी के स्वाद को ग्राहक पसंद करते हैं । मिठाई में काजू पिस्ता रोल, काजू बर्फी, शुद्ध देशी घी के बूंदी लड्डू, बेसन लड्डू, सोन पापड़ी, मावा पिस्ता बर्फी, मोती पाक, दिलखुशाल, चंद्रकला, बालूशाही, सन्देश, केशरिया कुल्फी, नमकीन काजू, दालमोठ एवम् विविध मिष्ठान्न, नमकीन तिवारी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध है । छैने की मिठाई तिवारी स्वीट्स (कॉटन स्ट्रीट), तिवारी ब्रदर्स मिठाईवाला (अलीपुर), तिवारी कंफेक्शनर्स (मिंटो पार्क, काकूड़गाछी) प्रतिष्ठानों में उपलब्ध है । वर्तमान में कोलकाता सहित दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, बंगलौर, हैदराबाद में तिवारी बंधुओं के प्रतिष्ठानों का संचालन श्रद्धेय पण्डित बनवारीलाल तिवारी के पुत्र एवम् पौत्र कर रहे हैं । धार्मिक एवम् सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी ने ग्राहकों, शुभचिंतक मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया ।