
सांकतोड़िया : ईसीएल सोदपुर एरिया की दुबेश्वरी कोलियरी गेट पर दुबेश्वरी कोलियरी बचाओ कमिटी द्वारा शुक्रवार को आंदोलन किया गया। इस दौरान प्रबंधक यूके सिंह का आधे घंटे तक घेराव कर रखा गया। आज की इस लड़ाई में शांतिभूषण प्रसाद यादव, तेजनारायण राम, नवनी चक्रवर्ती, सुशील डे, जयप्रकाश महतो, कोलियरी श्रमिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर तक निजी कंपनी को सौंपे जाने की अंतिम तारीख थी। सभी यूनियनों की एक साथ कि लड़ाई के कारण प्रबंधन ऐसा नहीं कर सका।
इस दौरान संबोधन में शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि प्रबंधन ने कोलियरी को निजी हाथों में देने का लक्ष्य रखा था। पर हमने कोलियरी को चालू रखा है। उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर से आंदोलन चल रहा है। सभी को धन्यवाद साथ रहने के लिए धन्यवाद दिया । कहा कि कुछ लोग कई तरह के अफवाह फैला रहे हैं। कहा कि सांसद अरूप चक्रवर्ती के साथ प्रबंधन की कोई बात नहीं हुई है। सभी से कहा कि भय नहीं करें। क्योंकि हमने सुना कि सभी लोग मन ही मन बना कर रखे हैं कि मैं यहां चला जाऊंगा, तो कोई कहीं और। आखिर क्यों? यदि निजी कंपनी को 25 वर्षों के लिए देने को प्रबंधन तैयार है तो कंपनी वैसे ही 40 वर्षों तक चलेगी। मैंने जो सुना है कि प्रबंधन बदमाशी कर रहा है, नया पैनल अनुमोदित कर रहा है। जो भी हो आज हो, कल हो जब तक वे लोग सांसद को कोई पत्र नही देते हैं, तब तक बैठ कर हम लोग कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं। प्रबंधन गेम खेल रहा है कोई चिट्ठी नहीं कर रहा है। कहा कि भय नहीं करें, जरूरत पड़ने पर हमे कोई अन्य रास्ता अपनाना पड़ेगा। हम हमेशा आपके साथ हैं। यह आंदोलन चलेगा। जब तक कि प्रबंधन मान नहीं जाता। कहा कि कोलियरी हमलोग चलाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम हैंड ओवर नहीं करने देंगे। यह क्षमता तो हमार�
