
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुला के सिदुली दिघिर बागान इलाके में बुधवार शाम से ही एक बंदर ने पूरे इलाके में आतंक मचा कर रखा है। गुरुवार सुबह को भी पूरे क्षेत्र में बंदर ने आतंक मचा के रखा है। जिसको लेकर इलाके के लोगों मे भय का माहौल है। लोग बंदर के आतंक से घर के बाहर निकलने से डर रहे है वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे वन विभाग के कर्मचारी उसे पकड़ने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों कहना है कि बुधवार शाम से ही बंदर इस क्षेत्र में घूम रहा था। कहां से आया है। यह पता नहीं है। इस विषय में वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हम लोग पीजड़ा लेकर आए हैं। विभिन्न तरीकों से कोशिश की जा रही है। बंदर ने अनेकों को घायल किया। बंदर को बहुत जल्दी से पकड़ लिया जाएगा।
