
जामुड़िया। जामुड़िया पंचायत समिति के श्यामला ग्राम पंचायत के श्यामला कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी की ओर से बुधवार रात को जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जगराता कार्यक्रम में झारखंड की मशहूर गायिका कुमकुम बिहारी द्वारा एक से बढ़कर एक माता के गीत गाकर सभी श्रोताओं को भक्त विभोर कर दिया।जगराता कार्यक्रम के दौरान झारखंड से आई जागरण ग्रुप की मशहूर गायिका कुमकुम बिहारी द्वारा “तूने मुझे बुलाया शेरावालिए”,”मां शेरों वालिए मां जोता वालिए” जैसे एक से बढ़कर एक माता के भक्ति गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।पूजा कमिटी के संयुक्त सचिव एमडी टिंकू खान ने बताया कि श्यामला कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी की ओर से इस वर्ष दूसरी बारी माता के जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि पिछले 45 वर्षों से श्यामला कोलियरी में आपसी भाईचारा के साथ अमन चैन से दुर्गापूजा का आयोजन किया जाता है।वही कार्यक्रम के पूर्व गायिका कुमकुम बिहारी को श्यामला कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी की ओर से सम्मानित किया गया।इस दौरान पूजा कमिटी के अध्यक्ष धरमजीत बाउरी,सचिव धनंजय बाउरी,संयुक्त सचिव एमडी टिंकू खान,अशोक सिंह,दिनेश गिरी,रमेश दुसाद,रंजीत,नीरज आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
