
जामुड़िया। जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से न्यू केंदा मोड़ स्तिथ ब्लॉक कार्यालय में बुधवार शाम को एक बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस नेता प्रेमपाल सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा काफी धूमधाम तथा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।वही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गापूजा शारदीय मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि रविन्द्र नगर कॉलोनी में आगामी 20 तारीख को विजया सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला तथा ब्लॉक स्तर के वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता शिरकत करेंगे।उन्होंने कहा कि विजया सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ तृणमूल नेताओं को सम्मानित किया जाएगा।बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्ष्य सिद्धार्थ राना,उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,युवा तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अधक्ष्य पंचानन रूईदास,बुधन रुइदास,लालटू काजी आदि सहित तृणमूल कांग्रेस नेता व समर्थक मौजूद थे।
